Forbes list 2019

FORBES LIST 2019: विराट कोहली क्रिकेटर्स ही नहीं, एक्टर्स पर भी पड़े भारी

विराट कोहलीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कमाई और लोकप्रियता के मामले में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों पर ही नहीं, बल्कि सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान और अक्षय कुमार जैसे फ़िल्मी सितारों पर भी भारी पड़े हैं.
फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने भारत की 100 हस्तियों की सूची प्रकाशित की है, जिसमें विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. पिछले तीन साल से इस सूची में सलमान ख़ान पहले नंबर पर चल रहे थे.
यही नहीं पहली बार कोई खिलाड़ी फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में पहली पायदान पर पहुँचने में कामयाब रहा है.
मैगज़ीन का कहना है कि सूची को पेशे और विज्ञापनों से हुई कमाई और उनकी लोकप्रियता के आधार पर तैयार किया जाता है. 2019 की सूची पहली अक्टूबर, 2018 से 30 सितंबर, 2019 के बीच हुई कमाई और प्रसिद्धि के आकलन के आधार पर तैयार की गई है.
31 साल के कोहली की कमाई 252 करोड़ 72 लाख रुपये बताई गई है. मैगज़ीन का कहना है कि कोहली की इस कमाई में मैच फ़ीस, बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ब्रैंड एंबेसडर की आय शामिल है. इसके अलावा बताया गया है कि कोहली इंस्टाग्राम की प्रत्येक प्रायोजित पोस्ट के लिए करोड़ रुपये तक की फ़ीस लेते हैं.