84 नए केस सामने आए, 10 लोगों की मौत; तीन महीने बाद राज्य में आज से शुरू हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 84 नए केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 31, जयपुर में 28, सिरोही में 7, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 5, चूरू में 3, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13626 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें सबसे ज्यादा भरतपुर में 6, बीकानेर में 2, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 323 पहुंच गया।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तीन महीने पूर्व स्थगित की गईं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं आजसे फिर शुरू हो गईं। पहले दिन 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय का पेपर हुआ। 30 जून तक चलने वाली बोर्ड की परीक्षा में कुल 20.58 लाख परीक्षार्थी प्रविष्ट हो रहे हैं। कक्षा 10वीं व समकक्ष परीक्षाएं 27 जून से शुरू होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानक पूरे करते हुए परीक्षा ली गई। वहीं, सेंटर में घुसने से पहले स्टूडेंट्स के हाथ भी सैनिटाइज करवाए गए।

गहलोत बोले-जरूरतमंदों को कैश ट्रांसफर करे केंद्र, उद्योगों को आर्थिक सहायता दी जाए
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ राज्यों को लंबी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने पीएम से आग्रह किया है कि देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट के दौर से गुजर रही है। अधिकांश औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयां अपनी क्षमता से कम उत्पादन कर पा रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार मांग बढ़ाने के उपायों पर ध्यान दे। इसके लिए जरूरतमंद परिवारों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाए। मंदी से जूझ रहे उद्योगों को आर्थिक सहायता दी जाए।

जयपुर में महिलाओं को कोरोना के बारे में जानकारी देती मेडिकल विभाग की टीम।

जयपुर: एसएमएस में 148 में से 32 लोग मृत आए, जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले
एसएमएस अस्पताल में अब तक कोरोना पॉजिटिव 148 मौतों में से 32 ब्राट डेड यानी अस्पताल में मृत पहुंचे थे। चौंकाने वाली जानकारी ये है कि ब्राट डेड परिवार में न तो पहले और न ही विभाग की ओर से सैंपल लेने पर कोई पॉजिटिव निकला।

जोधपुर में 81.10 फीसदी लोग ठीक हुए
बुधवार को 47 और रोगियों का स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 21 को होम आइसोलेशन, 20 को एम्स व 6 को बोरानाडा कोविड केयर सेंटर से छुट्टी मिली। अब तक कुल संक्रमितों में से 81.10% यानी 1828 रोगी ठीक हो चुके हैं।

उदयपुर कोरोना से संभाग में हैल्थ वर्कर की पहली मौत
एमबी अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी विंग के कोरोना आईसीयू में कोरोना संक्रमित भर्ती चित्तौड़गढ़ के पहुना में पदस्थ 51 वर्षीय मेल नर्स ओमप्रकाश जीनगर की मौत हो गई। उदयपुर संभाग में कोरोना से किसी हैल्थ वर्कर की मौत का यह पहला मामला है। मृतक मेल नर्स के पॉलीथिन पैक शव का अंतिम संस्कार 27 साल के बेटे ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई किट पहनकर अशोक नगर श्मशान के गैस शवदाहगृह में किया।

उदयपुर में हैल्थ वर्कर की मौत के बाद शवदाहगृह में अंतिम संस्कार किया गया।

राजस्थान: जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2704 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2301 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1129, पाली में 853, उदयपुर में 629, कोटा में 549, नागौर में 571, डूंगरपुर में 393, अजमेर में 436, झालावाड़ में 351, सीकर में 410, चित्तौड़गढ़ में 202, सिरोही में 322, टोंक में 187, जालौर में 204, भीलवाड़ा में 201, राजसमंद में 170, झुंझुनूं में 267, चूरू में 212, बीकानेर में 146, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 156, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 315, धौलपुर में 243, दौसा में 97, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 66, करौली में 46, हनुमानगढ़ में 45, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 31, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 69 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 323 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 141 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 28, भरतपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, बाड़मेर, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भीलवाड़ा के राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेंटर के बाहर बैठे बच्चे।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-rajasthan-live-updates-cases-latest-news-jaipur-kota-jodhpur-bharatpur-pali-udaipur-bharatpur-banswara-alwar-18-june-127422290.html