पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के दो अफसर लापता; कुछ दिनों पहले दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी के दो अफसर जासूसी में पकड़े गए थे

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के दो अफसर लापता हैं। सोमवार को न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दी। बताया जाता है कि यह दोनों अधिकारी सुबह 8.30 बजे लापता हुए। इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से इन दोनों अफसरों का फौरन पता लगाने को कहा है। पिछले दिनों दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के दो अफसरों जासूसी के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को 24 घंटे में पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था।

पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार हुए थे
दिल्ली पुलिस ने 1 जून को पाकिस्तानी दूतावास के दो अफसरों को जासूसी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। ये लोग एक व्यक्ति को पैसों का लालच देकर सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज ले रहे थे। दोनों जासूस दूतावास में वीजा असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। पकड़े जाने पर उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की कोशिश की थी। उनके पास फर्जी आधार कार्ड, भारतीय मुद्रा और आईफोन मिले थे। भारत ने इन दोनों अफसरों को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा था। इन्होंने इस दौरान भारत छोड़ भी दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के दो अफसर सोमवार सुबह लापता हो गए। (प्रतीकात्मक)


from Dainik Bhaskar /national/news/indian-high-commission-in-pakistan-islamabad-latest-today-news-news-updates-officials-missing-127412006.html